हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 118 किलोमीटर लंबे बैंगलुरु मैसूर एक्सप्रेस-वे (Bengaluru-Mysuru expressway) का उद्घाटन किया था...लेकिन इसके उद्घाटन के 2 दिन बाद ही इसकी एक तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है..इस तस्वीर को ट्वीट किया है आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party) ने...जिसमें सड़क (Road Damage) के एक हिस्से को टूटा हुआ दिखाया जा रहा है...आप ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये टूटी सड़क भ्रष्टाचार (Corruption) की जाती जागती मिसाल है....
News, India, Karnataka, Bengaluru, bengaluru mysuru expressway, national highway damage, bengaluru mysuru expressway damage, Narendra Modi, Pm Narendra Modi, Aam Admi Party, Corruption, देश, कर्नाटक, बैंगलुरु, बैंगलुरु मैसूर एक्सप्रेस-वे, टूट गया बैंगलुरु मैसूर एक्सप्रेस-वे, आम आदमी पार्टी, आप, देश की खबर, Latest News, Latest Hindi News, oneindia hindi, वन इंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी
#BengaluruMysuruExpressway
#NarendraModi
#AAP